Operation Sindoor on Pakistan: पकड़ा गया पाकिस्तान का एक और झूठ, फैलाई राफेल गिराने की फेक न्यूज
पकड़ा गया पाकिस्तान का एक और झूठ, फैलाई राफेल गिराने की फेक न्यूज, Another lie of Pakistan caught, spread fake news about shooting down Rafale
नई दिल्लीः Operation Sindoor on Pakistan: भारत ने मंगलवार-बुधवार की रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। ये ठिकाने बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और PoK में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय पर हमला किया गया है। बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने और मुरीदके इलाके में लश्कर का मुख्यालय था। एक इंटरव्यू में पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि भारतीय वायुसेना (IAF) ने बहावलपुर और मुरिदके पर हमला किया है।
Operation Sindoor on Pakistan: हमले से बौखलाया पाकिस्तान अब फेक न्यूज फैलाने में उतारू हो गया है। भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान का झूठ पकड़ा गया है। पाकिस्तान ने कहा कि उसने भारत के राफेल को मार गिराया है। इसके साथ उसने एक फोटो भी शेयर की है। लेकिन वह फोटो 9 महीने पुरानी है। दरअसल , राजस्थान में 3 सितंबर 2024 में इंडियन एयरफोर्स का मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इसी हादसे की तस्वीर शेयर करके पाकिस्तान दावा कर रहा है कि उसने राफेल को मार गिराया है। जबकि उसका यह दावा पूरी तरह से गलत है।
ARY News from Pakistan is sharing images of old and unrelated incidents as latest. https://t.co/ZS2bJsvO4u pic.twitter.com/xsgOvNKyc4
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) May 6, 2025
Pakistani Journalists are sharing images of old incidents. https://t.co/iQ7R0sAuUI pic.twitter.com/DtrIxNWXqp
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) May 6, 2025

कानून के दायरे में रही कार्रवाई
बता दें कि भारत की यह कार्रवाई पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय कानून के दायरे में रही। कोई असैन्य ठिकाना या आम नागरिक इस कार्रवाई की चपेट में नहीं आया। भारतीय विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि यह ऑपरेशन केवल आतंकवाद के खिलाफ था, न कि पाकिस्तान की संप्रभुता पर हमला। हालांकि, इससे पाकिस्तान में घबराहट साफ देखी जा सकती है। कई आतंकी ठिकानों को खाली करा लिया गया है और सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

Facebook



