फीनिक्स (एरिजोना), 11 जून (एपी) एरिजोना की गवर्नर केटी हॉब्स ने उस प्रस्ताव को वीटो कर दिया है, जिसके तहत राज्य के सरकारी स्कूलों, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में यहूदी-विरोधी शिक्षा देने पर प्रतिबंध लगाया जाना था तथा नए नियमों का उल्लंघन करने वाले शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई व मुकदमा चलाने का प्रावधान था।
डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़ी गवर्नर ने मंगलवार को कहा कि यह विधेयक यहूदी-विरोध को लेकर नहीं है, बल्कि शिक्षकों पर हमला करने को लेकर है।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘इससे हमारे सरकारी स्कूल, सामुदायिक कॉलेज और विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों पर अस्वीकार्य स्तर का व्यक्तिगत उत्तरदायित्व लागू हो जाता, जिससे उन पर व्यक्तिगत रूप से महंगे मुकदमों का खतरा मंडराता है।’
हॉब्स ने कहा कि इसके अतिरिक्त, यह एक खतरनाक मिसाल कायम करता है, जो निजी स्कूल के कर्मचारियों को बचाते हुए, सार्वजनिक स्कूल के शिक्षकों को अनुचित तरीके से निशाना बनाता है।
विधायिका ने इसे 20 के मुकाबले 33 वोट से मंजूरी दी थी और सदन में डेमोक्रेटिक पार्टी के कुछ सदस्यों ने भी पार्टी लाइन से हटकर इस विधेयक का समर्थन किया था।
प्रस्तावित विधेयक शिक्षकों और प्रशासकों को यहूदी विरोधी कार्यों को पढ़ाने या बढ़ावा देने से प्रतिबंधित करता था जो शत्रुतापूर्ण वातावरण का कारण बनते हैं।
एपी नोमान वैभव
वैभव