अमेरिका: पर्यावरण संरक्षण के लिए आवाज उठाने वाले एरिजोना के सांसद राउल ग्रिजल्वा का निधन

अमेरिका: पर्यावरण संरक्षण के लिए आवाज उठाने वाले एरिजोना के सांसद राउल ग्रिजल्वा का निधन

अमेरिका: पर्यावरण संरक्षण के लिए आवाज उठाने वाले एरिजोना के सांसद राउल ग्रिजल्वा का निधन
Modified Date: March 14, 2025 / 10:16 am IST
Published Date: March 14, 2025 10:16 am IST

वाशिंगटन, 14 मार्च (एपी) पर्यावरण संरक्षण के लिए आवाज उठाने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता एवं एरिजोना से सांसद राउल एम ग्रिजल्वा का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।

ग्रिजल्वा के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि कैंसर के उपचार के दौरान जटिलताओं के कारण उनका निधन हो गया। इसमें कहा गया कि उपचार के कारण हाल के महीनों में वह कांग्रेस (अमेरिकी संसद) की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले रहे थे।

दक्षिणी एरिजोना का प्रतिनिधित्व करते हुए ग्रिजल्वा अपने 12 कार्यकाल के दौरान ‘अमेरिका हाउस नेचुरल रिसोर्स कमेटी’ के अध्यक्ष भी रहे और इस पद पर रहते हुए उन्होंने देश की पर्यावरण नीतियों को आकार दिया।

 ⁠

वह आप्रवासियों और अमेरिकी जनजातियों के लिए आवाज उठाने के लिए जाने जाते थे। उनकी एक पहचान यह भी थी कि वह अधिकांश ‘बोलो टाई’ पहनते थे।

डेमोक्रेटिक नेता हकीम जेफ्रीस ने एक बयान में कहा कि ग्रिजल्वा के निधन से कांग्रेस और देश ने ‘‘एक दिग्गज नेता को खो दिया’’।

उन्होंने कहा, ‘‘सांसद ग्रिजल्वा ने अपने समुदाय का मजबूती के साथ प्रतिनिधित्व किया, अपने मतदाताओं और पर्यावरण को अपने हर काम के केंद्र में रखा।’’

एपी खारी देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में