भारत के पड़ोसी देश में सेना ने किया तख्तापलट ! सेना के टेलीविजन चैनल ने किया ऐलान

भारत के पड़ोसी देश में सेना ने किया तख्तापलट ! सेना के टेलीविजन चैनल ने किया ऐलान

  •  
  • Publish Date - February 1, 2021 / 02:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

नेपीता, एक फरवरी (एपी) म्यामां में सेना ने तख्तापलट कर स्टेट काउंसलर आंग सान सू की को नजरबंद कर लिया है। मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गयी।
Read More News:  बारसूर को तहसील और इन तीन स्थानों को उपतहसील का दर्जा देने का ऐलान, जिले में बनेंगे 7 नए थाने

ऑनलाइन समाचार पोर्टल ‘म्यामां नाउ’ ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से बताया कि सू की और उनकी पार्टी के अध्यक्ष को सोमवार तड़के गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि समाचार पोर्टल पर विस्तृत जानकारी नहीं दी गयी है।

खबरों के अनुसर ऐसा प्रतीत होता है कि नेपीता में संचार के सभी माध्यम काट दिये गये हैं और सू की की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
Read More News: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई पिकअप, 9 लोगों की मौत, 25 घायल, शादी समारोह से लौटते

वहीं, म्यामां में सेना के टेलीविजन चैनल ने बताया कि सेना ने एक वर्ष के लिए देश का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है।