संयुक्त अरब अमीरात में हैं अशरफ गनी, वीडियो जारी कर कहा- नहीं जाता तो होता कत्लेआम

संयुक्त अरब अमीरात में हैं अशरफ गनी, वीडियो जारी किया Ashraf Ghani is in the United Arab Emirates, released the video saying – if he had not gone, he would have been murdered

संयुक्त अरब अमीरात में हैं अशरफ गनी, वीडियो जारी कर कहा- नहीं जाता तो होता कत्लेआम
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: August 19, 2021 8:23 am IST

Ashraf Ghani is in UAE दुबई, 19 अगस्त (एपी) अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश में तालिबान की वापसी के बाद काबुल छोड़कर भागने के अपने फैसले का बचाव करते हुए बुधवार को कहा कि खून-खराबा रोकने का यही एक रास्ता था।

पढ़ें- यूनिफार्म नहीं तो पिस्टल भी नहीं.. बिना वर्दी के रखा पिस्टल तो थाना प्रभारी होंगे सस्पेंड

 ⁠

उन्होंने ताजिकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत के उन दावों को भी खारिज कर दिया कि उन्होंने राजकोष से लाखों डॉलर की चोरी की है।

पढ़ें- काबुल कब्जे के बाद तालिबान ने भारत के साथ आयात-निर्यात पर लगाई रोक, ड्राई फ्रूट्स के साथ महंगी हो जाएंगी ये चीजें

गनी ने बुधवार देर रात अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिससे यह पुष्टि हो गयी कि वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हैं। उन्होंने अपने संदेश में अफगान सुरक्षा बलों का शुक्रिया अदा किया लेकिन साथ ही कहा कि ‘‘शांति प्रक्रिया की नाकामी’’ के कारण तालिबान ने सत्ता छीन ली।

पढ़ें- लंबे समय बाद आज से गुलजार होंगे सिनेमाघर, राजधानी में 6 सिनेप्लेक्स खुलेंगे, कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन 

उन्होंने अप्रत्यक्ष तौर पर ताजिकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत के उन आरोपों को भी खारिज करने की कोशिश की कि उन्होंने राजकोष से 16.9 करोड़ डॉलर चोरी किए। उन्होंने दावा किया कि उन्हें ‘‘एक जोड़ी पारंपरिक कपड़ों और सैंडल में अफगानिस्तान छोड़ना पड़ा जो उन्होंने पहन रखे थे।’’

 

 


लेखक के बारे में