Chinese Bridge Collapse | Photo Credit: IBC24
बीजिंग: Chinese Bridge Collapse चीन में शुक्रवार को एक प्रमुख नदी पर निर्माणाधीन रेलवे पुल के ढह जाने से कम से कम 12 श्रमिकों की मौत हो गई और चार अन्य लापता हो गए। यह जानकारी सरकारी मीडिया की खबर में दी गई है। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की ओर से जारी तस्वीर में पुल के घुमावदार नीले मेहराब का एक बड़ा हिस्सा गायब दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर में पुल का एक मुड़ा हुआ हिस्सा नीचे पीली नदी में लटका हुआ नजर आ रहा है।
Chinese Bridge Collapse शिन्हुआ के अनुसार, शुक्रवार देर रात लगभग तीन बजे उत्तर-पश्चिमी चीन के किंघई प्रांत में एक पुल पर 16 मजदूर काम कर रहे थे, तभी एक स्टील केबल टूट गई, जिससे वे (मजदूर) नदी में गिर गए। शिन्हुआ के मुताबिक, नावों, हेलीकॉप्टर और रोबोट की मदद से लापता श्रमिकों की तलाश की जा रही है। अंग्रेजी भाषा के ‘चाइना डेली’ अखबार के अनुसार, यह पुल 1.6 किलोमीटर लंबा है और नदी की सतह से 55 मीटर ऊपर है।