बड़ी खबर! रेस्तरां में आत्मघाती हमला, विस्फोट में 15 लोगों की मौत, 20 घायल

At least 15 killed, 20 injured in restaurant explosion in Somalia सोमालिया में रेस्तरां में विस्फोट में 15 लोगों की मौत, 20 घायल

  •  
  • Publish Date - February 19, 2022 / 07:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

Explosion in Britain's Jersey Peninsula, three people died due to fire

मोगादिशु, 19 फरवरी (एपी) सोमालिया के हिरन क्षेत्र की राजधानी बेल्डेविन में दोपहर के भोजन के समय भीड़भाड़ वाले एक रेस्तरां में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक जैकेट में विस्फोट कर दिया, जिसमें कम से कम 15 लोग मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

read more: लातूर में पंचायत समिति का अधिकारी 9000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता दीनी रोबले अहमद ने फोन पर ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि मृतकों में ज्यादातर आम नागरिक हैं और 20 अन्य लोग घायल हुए है। उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारण ‘‘भारी क्षति’’ हुई है। चरमपंथी समूह अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

read more: उर्वशी रौतेला ने लेपर्ड प्रिंट गाउन में ढ़ाया कहर, सीढ़ियों पर दिये कातिलना पोज