मनाडो (इंडोनेशिया), छह जनवरी (एपी) इंडोनेशिया के नॉर्थ सुलावेसी प्रांत में भारी बारिश के कारण आई अचानक बाढ़ में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहारी ने बताया कि मानसून की बारिश के कई दिनों के बाद सोमवार तड़के नदियों के तटबंध टूट गए, जिससे चट्टानों के मलबे के साथ कीचड़ बहने लगा। उन्होंने बताया कि इससे सियाउ तागुलंदांग बियारो जिले में कई लोग बह गए और गांव जलमग्न हो गए।
मुहारी ने बताया कि पुलिस और सेना के सहयोग से आपातकालीन बचाव कर्मी इंडोनेशिया के चौथे सबसे बड़े द्वीप सुलावेसी के उत्तरी छोर से लगभग 130 किलोमीटर दूर स्थित छोटे से द्वीप सियाउ के तबाह हुए चार गांवों में तैनात किए गए हैं। कुछ स्थानों पर क्षतिग्रस्त सड़कों और बाधित संचार सुविधाओं के कारण आवागमन बाधित है।
मुहारी ने बताया कि पहाड़ियों से नीचे गिरे मलबे और कीचड़ में कम से कम सात घर बह गए और 140 से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा। बाढ़ के कारण 680 से अधिक निवासियों को चर्चों और सार्वजनिक भवनों में बने अस्थायी आश्रयों में शरण लेनी पड़ी।
नॉर्थ सुलावेसी खोज और बचाव कार्यालय के प्रवक्ता नूरियाडियन गुमेलेंग ने बताया कि मंगलवार को मौसम में सुधार होने और बाढ़ का पानी कम होने के साथ ही बचाव दल ने 16 शव बरामद किए और उन क्षेत्रों में तीन अन्य लापता निवासियों की तलाश जारी रखी।
एपी
शुभम नरेश
नरेश