Weather Alert : मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़, अब तक 19 की मौत, कई लोग लापता
भारी मॉनसूनी बारिश के प्रभावों को कम करने के लिए अधिकारी प्रयास कर रहे हैं। बारिश के चलते शहरों में पानी भर गया है और देश भर में अचानक बाढ़ आ गई है।
कराची। Heavy rainfall in pakistan : पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण लगभग 19 लोगों की मौत हो गई। इनमें से लगभग एक दर्जन लोगों की मौत देश के वाणिज्यिक शहर कराची में हुई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : सदन में गूंजा DMF में अनियमितता का मुद्दा, सीएम भूपेश बघेल ने विधायकों के सवाल का दिया ये जवाब
Heavy rainfall in pakistan : पाकिस्तान में रविवार रात से ही भारी बारिश हो रही है। भारी मॉनसूनी बारिश के प्रभावों को कम करने के लिए अधिकारी प्रयास कर रहे हैं। बारिश के चलते शहरों में पानी भर गया है और देश भर में अचानक बाढ़ आ गई है।
यह भी पढ़ें : असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, देखें चयन से लेकर वेतन तक की पूरी जानकारी
नगर निकाय के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि देश में अब तक कुल 19 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 12 लोगों की मौत कराची और चार की बलूचिस्तान प्रांत में हुई।

Facebook



