अफगानिस्तान में बस पलटने से 25 लोगों की मौत
अफगानिस्तान में बस पलटने से 25 लोगों की मौत
इस्लामाबाद, 27 अगस्त (एपी) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार तड़के एक यात्री बस पलट जाने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। तालिबान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह घटना सुबह काबुल के अरघंडी इलाके में हुई। बस दक्षिणी अफगानिस्तान से हेलमंद और कंधार के यात्रियों को लेकर आ रही थी।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने बताया कि यह दुर्घटना लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई, जिसमें 27 लोग घायल भी हुए हैं।
इससे एक सप्ताह से भी कम समय पहले पश्चिमी हेरात प्रांत में करीब 80 लोगों की मौत हो गयी थी।
एपी गोला अमित
अमित

Facebook



