बीजिंग में भारी बारिश और बाढ़ से 30 लोगों की मौत

बीजिंग में भारी बारिश और बाढ़ से 30 लोगों की मौत

बीजिंग में भारी बारिश और बाढ़ से 30 लोगों की मौत
Modified Date: July 29, 2025 / 04:37 pm IST
Published Date: July 29, 2025 4:37 pm IST

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 29 जुलाई (भाषा) चीन की राजधानी बीजिंग में भारी बारिश और बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में 30 लोगों की मौत हो गई, सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।

बीजिंग में प्राधिकारियों ने व्यापक राहत और बचाव अभियान शुरू किया है तथा बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

 ⁠

स्थानीय प्राधिकारियों ने बताया कि ये मौत बीजिंग के उत्तरी पर्वतीय जिलों में हुई। उन्होंने बताया कि मियुन जिले में 28 और यानकिंग जिले में दो लोगों की मौत हुई।

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीन के कुछ हिस्सों को प्रभावित करने वाली वर्षाजनित बाढ़ और भूगर्भीय आपदाओं से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं ताकि जान-माल की रक्षा की जा सके।

शी ने कहा कि लापता या फंसे हुए लोगों की तलाश और बचाव कार्य तत्परता के साथ किया जाना चाहिए तथा बाढ़-संकटग्रस्त क्षेत्रों के निवासियों को शीघ्र ही स्थानांतरित किया जाना चाहिए।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के अनुसार, केवल बीजिंग में 80,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है। उसने बताया कि बारिश से 31 सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं तथा 136 गांवों में बिजली आपूर्ति हुई है।

इससे पहले, सोमवार को हेबेई प्रांत में भूस्खलन के कारण चार लोगों की मौत हो गई थी जबकि आठ अन्य लोग अब भी लापता हैं। यह भूस्खलन हेबेई की लुआनपिंग काउंटी के एक ग्रामीण इलाके में हुआ था।

लगातार भारी बारिश के कारण रेलवे अधिकारियों ने मंगलवार को बीजिंग-हार्बिन हाई-स्पीड खंड पर कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया।

एपी सिम्मी पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में