दक्षिण इटली में केबल कार हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत

दक्षिण इटली में केबल कार हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत

दक्षिण इटली में केबल कार हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत
Modified Date: April 18, 2025 / 12:34 am IST
Published Date: April 18, 2025 12:34 am IST

मिलान, 17 अप्रैल (एपी) इटली में पर्यटकों को ले जा रही एक केबल कार का तार टूटने से हुए हादसे में बृहस्पतिवार को कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कास्टेल्लाम्मारे डि स्टेबिया शहर में हुए हादसे के बाद बचावकर्मी मौके पर पहुंचे।

एक सप्ताह पहले ही इस मौसम के लिए इस स्थान को पर्यटकों के लिए खोला गया था।

 ⁠

एपी वैभव शफीक

शफीक


लेखक के बारे में