गाजा में रातभर हुए इजराइली हमलों में बच्चों समेत 60 लोगों की मौत

गाजा में रातभर हुए इजराइली हमलों में बच्चों समेत 60 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - October 29, 2025 / 12:24 PM IST,
    Updated On - October 29, 2025 / 12:24 PM IST

दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), 29 अक्टूबर (एपी) गाजा में रातभर हुए इजराइली हमलों में कम से कम 60 लोग मारे गए हैं, जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं। स्थानीय अस्पताल के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

यह हमले हमास द्वारा नाजुक युद्धविराम का उल्लंघन करने के बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा ‘‘शक्तिशाली हमले’’ करने का आदेश देने के बाद किए गए हैं।

गाजा पट्टी के मध्य शहर दीर ​​अल-बलाह स्थित अक्सा अस्पताल ने बताया कि दो इजराइली हवाई हमलों के बाद रात भर में कम से कम 10 शव अस्पताल लाए गए, जिनमें तीन महिलाएं और छह बच्चे शामिल थे।

दक्षिणी गाजा में खान यूनिस स्थित नासिर अस्पताल ने बताया कि इलाके में पांच इजराइली हमलों के बाद उसे 20 शव मिले, जिनमें 13 बच्चे और दो महिलाएं थीं।

मध्य गाजा में अल-अवदा अस्पताल ने बताया कि उसे 30 शव मिले हैं जिनमें से 14 बच्चों के हैं।

एपी गोला मनीषा

मनीषा