तेहरान की कुख्यात एविन जेल पर इजराइली हमले में कम से कम 71 लोगों की मौत: ईरानी न्यायपालिका

तेहरान की कुख्यात एविन जेल पर इजराइली हमले में कम से कम 71 लोगों की मौत: ईरानी न्यायपालिका

  •  
  • Publish Date - June 29, 2025 / 01:27 PM IST,
    Updated On - June 29, 2025 / 01:27 PM IST

दुबई, 29 जून (एपी) ईरान की न्यायपालिका ने कहा कि तेहरान की कुख्यात एविन जेल पर गत सोमवार को इजराइल द्वारा किए गए हमले में कम से कम 71 लोग मारे गए थे। इस जेल में कई राजनीतिक कार्यकर्ताओं को रखा गया है।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘मिजान’ की वेबसाइट पर रविवार को प्रसारित खबर में न्यायपालिका के प्रवक्ता असगर जहांगीर ने कहा कि मारे गए लोगों में कर्मचारी, सैनिक, कैदी और मिलने आए परिवारों के सदस्य शामिल हैं।

एपी खारी अमित

अमित