अमेरिका के सेंट लुइस में आए बवंडर और भीषण तूफान के कारण कम से कम चार लोगों की मौत

अमेरिका के सेंट लुइस में आए बवंडर और भीषण तूफान के कारण कम से कम चार लोगों की मौत

Edited By :  
Modified Date: May 17, 2025 / 08:43 AM IST
,
Published Date: May 17, 2025 8:43 am IST

सेंट लुइस (अमेरिका), 17 मई (एपी) अमेरिका के सेंट लुइस में बवंडर और भीषण तूफान के कारण कम से कम चार लोगों की मौत हो गई तथा फंसे हुए या घायल लोगों का पता लगाने के लिए तलाश एवं बचाव अभियान जारी है।

शुक्रवार अपराह्न आए तूफान के कारण इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं, पेड़ एवं बिजली के तार और खंभे गिर गए। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।

सेंट लुइस की मेयर कैरा स्पेंसर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कम से कम चार लोगों की मौत होने की पुष्टि की।

स्पेंसर ने कहा, ‘‘यह वाकई विनाशकारी है।’’ उन्होंने कहा कि शहर में आपात स्थिति घोषित करने की प्रक्रिया जारी है।

‘नेशनल वेदर सर्विस’ ने संकेत दिया कि सेंट लुइस क्षेत्र मे मिसौरी के क्लेटन में अपराह्न दो बजकर 30 मिनट से दो बजकर 50 मिनट के बीच एक बवंडर आया।

मौसम वैज्ञानिकों ने पूर्वानुमान जताया है कि शुक्रवार को अप्पालाचिया समेत कई जगह बवंडर, ओलावृष्टि और भीषण तूफान की आशंका है।

मौसम विभाग ने शुक्रवार शाम को इलिनोइस के मैरियन के आसपास दुर्लभ बवंडर आपातकाल की चेतावनी दी और कहा कि बवंडर की पुष्टि हो गई है और यह जानलेवा है।

एपी खारी सिम्मी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)