इमारत में लगी भीषण आग, 7 लोगों की मौत, कई झुलसे, CCTV फुटेज में घर से बाहर निकलता दिखा संदिग्ध

7 died in south korea : दक्षिण कोरिया के देगू शहर में बृहस्पतिवार को आगजनी की घटना के कारण एक इमारत में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई।

इमारत में लगी भीषण आग, 7 लोगों की मौत, कई झुलसे, CCTV फुटेज में घर से बाहर निकलता दिखा संदिग्ध

warehouse fire

Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: June 9, 2022 12:59 pm IST

सियोल।  7 died in south korea : दक्षिण कोरिया के देगू शहर में बृहस्पतिवार को आगजनी की घटना के कारण एक इमारत में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। स्थानीय दमकल विभाग और पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दर्जनों दमकलकर्मियों और गाड़ियों को तैनात किया गया और आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। यह आग शहर की जिला अदालत के पास एक सात मंजिला भवन की दूसरी मंजिल पर सुबह करीब 10 बजकर 55 मिनट पर लगी थी।

 यह भी पढ़ें : बाप ने बेटी का गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, तड़पते देखती रही मां, दलित लड़के से प्यार करती थी लड़की

पुलिस के मुताबिक उसे संदेह है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने इमारत में स्थित एक वकील के कार्यालय में आग लगाई थी। डेगू सुसेओंग जिले के अग्निशमन विभाग के प्रमुख पार्क सियोक-जिन ने कहा कि इस घटना में कम से कम 41 लोग घायल हो गए। घायलों में से 26 का इलाज नजदीकी अस्पतालों में चल रहा है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : उद्धव ठाकरे ने किया बड़ा ऐलान, बदलेगा औरंगाबाद का नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा ये शहर 

डेगू मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एक अधिकारी जियोंग ह्योन-वूक ने कहा कि कैमरा फुटेज में संदिग्ध अपने घर से बाहर निकलता दिख रहा है और उसके पास एक कंटेनर है जिसका इस्तेमाल आग लगाने के लिए किया जा सकता है। जियोंग ने कहा कि घटना में मारे गए सभी लोग एक ही कमरे में पाए गए और पुलिस इसके संभावित कारणों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : 1 जुलाई से रेलवे की इस व्यवस्था में होने जा रहा बड़ा बदलाव, यात्रियों को मिलेगी भारी राहत 

7 died in south korea :  दक्षिण कोरियाई मीडिया ने हादसे की कुछ तस्वीरों को प्रकाशित किया है, जिसमें इमारत से धुआं निकलता दिखाई दे रहा है। इसके अलावा तस्वीरों में राहत एवं बचाव के प्रयासों में जुटे आपातकालीन विभाग के कर्मचारियों को भी देखा जा सकता है। डेगू दक्षिण कोरिया का चौथा सबसे बड़ा शहर है और यहां करीब 26 लाख लोग रहते हैं।

यह भी पढ़ें : 14 साल की उम्र में बेडरूम से उठा ले गए, जबर्दस्ती दिया ड्रग और शराब पिलाकर 9 महीने तक किया रेप 

…और भी है बड़ी खबरें


लेखक के बारे में