16 साल की उम्र में ड्रग्स के कारण मरने की कगार पर पहुंच गई थी, पॉप गायिका ने किया खुलासा
सोलह साल की उम्र में मैं ड्रग्स के अत्यधिक सेवन के कारण मरने की कगार पर पहुंच गई थी: पॉप गायिका पिंक
At the age of sixteen, I was on the verge of dying due to excessive use of drugs: Pop singer Pink
Pop singer Pink: लॉस एंजिलिस, 24 अक्टूबर। पॉप गायिका पिंक ने अपनी किशोरावस्था के दिनों की चुनौतियों को याद करते हुए कहा कि 16 साल की उम्र में मादक पदार्थ के अत्यधिक सेवन के कारण वह मरने की कगार पर पहुंच गई थीं।
‘सीबीएस’ चैनल को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों और निजी जीवन के अनुभवों को भी साझा किया।
पिंक ने कहा, ‘‘मूल रूप से, मैं एक ऐसे घर में बड़ी हुई, जहां हर दिन मेरे माता-पिता एक-दूसरे पर चिल्लाते थे, चीजें फेंकते थे, एक-दूसरे से नफरत करते थे। और, फिर मैं मादक पदार्थ लेने लगी। मैं मादक पदार्थ बेचने लगी। फिर मुझे घर से बाहर निकाल दिया गया। मैंने अपना स्कूल छोड़ दिया।’’
गायिका ने वर्ष 1995 में 16 वर्ष की उम्र में एक पार्टी में मादक पदार्थ के अत्यधिक सेवन का जिक्र किया, जिसके चलते वह मरने की कगार पर पहुंच गईं।
read more: PM मोदी ने सिंधिया स्कूल के जरिए MP के नेताओं को पढ़ाया पाठ, CM के सपने देखने वालों को लगेगा झटका !
हालांकि, उन्होंने इस घटना को आंखें खोलने वाला भी करार दिया। दो बच्चों की मां पिंक ने कहा कि उनके जीवन में 2000 में तब बदलाव शुरू हुए, जब उन्होंने संगीत का दामन थामा।


Facebook


