ईरान की संसद पर हमला, अन्य दो जगह भी विस्फोट

ईरान की संसद पर हमला, अन्य दो जगह भी विस्फोट

  •  
  • Publish Date - June 7, 2017 / 09:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

 

तेहरान। ईरान की संसद सहित देश के तीन बड़े स्थानों पर सिलसिलेवार हमला हुआ, बुधवार को 3 आत्मघाती हमलावर संसद परिसर की सुरक्षा में सेंध लगाकर अंदर घुसने में कामयाब हो गए और घुसते ही गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में संसद की सुरक्षा में लगे एक गार्ड की मौत हो गई वहीं बताया जा रहा है कि इस हमले में मरने वालों की संख्या 7 हो गई है और 4 लोगों को बंधक भी बनाया गया है। हांलाकि अभी तक इस जानकारी की पुष्टि नहीं हो सकी है।

ईरान की संसद के साथ तेहरान के दक्षिणी भाग में स्थित इमाम खमैनी मकबरे पर भी हमला किया गया। यहां हुए फिदायीन हमले के बाद यहां अफरा तफरी का माहौल बन गया, स्थानीय मीडिया से प्राप्त समाचारों के अनुसार यहां खुद को विस्फोटक से उड़ाने वाली एक महिला थी। खमैनी मकबरे पर हमला करने वाले 3 लोग थे। इनमें से एक ही हमलावर खुद को उड़ा पाया वहीं बाकी 2 हमलावरों को सुरक्षाकर्मियों ने जिंदा गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाद में इनमें से एक हमलावर ने सायनाइड खाकर अपनी जान दे दी। वहीं तेहरान के सेंट्रल इमाम खमैनी मेट्रो स्टेशन पर भी धमाके की आवाज सुनी गई लेकिन धमाकों के कारणों का पता नहीं चल सका।