बॉण्डी बीच पर हुई गोलीबारी ‘इस्लामिक स्टेट’ से प्रेरित थी: ऑस्ट्रेलियाई पुलिस

बॉण्डी बीच पर हुई गोलीबारी ‘इस्लामिक स्टेट’ से प्रेरित थी: ऑस्ट्रेलियाई पुलिस

  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 10:21 AM IST,
    Updated On - December 16, 2025 / 10:21 AM IST

सिडनी, 16 दिसंबर (एपी) ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने सिडनी के बॉण्डी बीच पर हनुक्का उत्सव के दौरान हुई सरेआम गोलीबारी को ‘‘इस्लामिक स्टेट से प्रेरित एक आतंकवादी हमला’’ करार दिया है। ऑस्ट्रेलिया की संघीय पुलिस आयुक्त क्रिसी बैरेट ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने सोमवार को बताया था कि रविवार को हनुक्का उत्सव के दौरान पिता और पुत्र ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें एक बच्चे सहित 15 लोग मारे गए।

उन्होंने बताया था कि एक हमलावर (50) को पुलिस ने मार गिराया जबकि उसका 24 वर्षीय बेटा घायल हो गया और अस्पताल में उसका उपचार हो रहा है।

अधिकारियों ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर वे संदिग्धों की विचारधारा को लेकर पहली बार टिप्पणी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब्त किए गए वाहन में ‘‘इस्लामिक स्टेट के झंडों’’ सहित कई सबूत मिले हैं।

उन्होंने बताया कि घटना में घायल हुए 25 लोग अब भी अस्पतालों में भर्ती हैं जिनमें से 10 की हालत गंभीर है।

एपी सिम्मी शोभना

शोभना