Sub Inspector Line Attachment: जिला एसपी नाराज.. आठ सब-इंस्पेक्टर को किया लाइन अटैच, 18 का तबादला, मचा पुलिस महकमें में हड़कंप
कछौना के छोटेलाल को हटाकर पिहानी का प्रभार दिया गया है। इसी तरह सवायजपुर के प्रेमसागर को कछौना भेजा गया है। संडीला कस्बा चौकी प्रभारी प्रिंस कुमार को सवायजपुर का थाना प्रभारी बनाया गया है।
Hardoi District SP has transferred 18 policemen || Image- IBC24 News File
- हरदोई में 6 इंस्पेक्टर समेत 18 पुलिसकर्मियों का तबादला।
- महिला अपराध में लापरवाही पर दो इंस्पेक्टर लाइनहाजिर।
- एसपी नीरज कुमार जादौन ने विभागीय अनुशासन हेतु की सर्जरी।
Hardoi Police Transfer and Posting News: हरदोई: जिले के एसपी नीरज कुमार जादौन ने विभागीय कामकाज में कसावट लाने, कानून व्यवस्था को मजबूत करने और कर्मचारियों को अनुशासित रखने के मद्देनजर बड़ी विभागीय सर्जरी की है। जिला एसपी ने छह इंस्पेक्टर सहित 18 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया है।
READ MORE: बढ़ गई नवोदय कक्षा 6 में एडमिशन की तारीख, अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन! जानिए परीक्षा की तारीख…
महिला संबंधी अपराध की विवेचना में लापरवाही
आदेश के मुताबिक संडीला इंस्पेक्टर विजय कुमार को महिला संबंधी अपराध में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर किया गया। इसी तरह बेहटा गोकुल इंस्पेक्टर प्रेम पाल भी कार्य में लापरवाही के चलते लाइन हाजिर किए गए।
Hardoi Police Transfer and Posting News: पिहानी इंस्पेक्टर विद्या सागर पाल को संडीला भेजा गया है। कोतवाली देहात के अशोक कुमार सिंह को बेहटा गोकुल की जिम्मेदारी मिली है। एसपी ने मीडिया सेल प्रभारी विनोद यादव को कोतवाली देहात का नया प्रभारी बनाया है जबकि, कछौना के छोटेलाल को हटाकर पिहानी का प्रभार दिया गया है। इसी तरह सवायजपुर के प्रेमसागर को कछौना भेजा गया है। संडीला कस्बा चौकी प्रभारी प्रिंस कुमार को सवायजपुर का थाना प्रभारी बनाया गया है। देखें आदेश की प्रति

Facebook



