बंदर से फैलने वाले बी. वायरस की चपेट में आए पहले चीनी व्यक्ति की मौत: रिपोर्ट

बंदर से फैलने वाले बी. वायरस की चपेट में आए पहले चीनी व्यक्ति की मौत: रिपोर्ट

बंदर से फैलने वाले बी.  वायरस की चपेट में आए पहले चीनी व्यक्ति की मौत: रिपोर्ट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: July 18, 2021 3:36 pm IST

(के जे एम वर्मा)

बीजिंग, 18 जुलाई (भाषा) बंदर से फैलने वाले बी वायरस (बी वी)के संक्रमण की चपेट में आए चीन के एक पशु चिकित्सक की मौत हो गई है। यह चीन में मानव में इस वायरस से संक्रमण का पहला पुष्ट मामला था। आधिकारिक मीडिया की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।

चीन के सरकारी अखबार ‘ग्लोबल टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 53 वर्षीय पशु चिकित्सक जानवरों पर अनुसंधान करने वाली संस्था के लिए कार्य करते थे। चिकित्सक ने मार्च में दो मृत बंदरों पर शोध किया था, जिसके बाद उनमें मतली और उल्टी के शुरुआती लक्षण नजर आने लगे।

 ⁠

रिपोर्ट के मुताबिक, संक्रमित चिकित्सक का कई अस्पतालों में उपचार किया गया और बाद में 27 मई को उनकी मौत हो गई। हालांकि, उनके करीबी संपर्क में रहे किसी अन्य व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।

इसके मुताबिक, चीन में अब तक बी. वायरस के संक्रमण से मौत या देश में इसकी मौजूदगी का कोई नैदानिक साक्ष्य सामने नहीं आया है, जिसके चलते इस मामले को बी. वायरस से मानव के संक्रमित होने का पहला मामला माना गया है।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में