बहरीन ने चीनी कोविड-19 टीके के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी | Bahrain approves use of Chinese Covid-19 vaccine

बहरीन ने चीनी कोविड-19 टीके के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी

बहरीन ने चीनी कोविड-19 टीके के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : December 13, 2020/12:38 pm IST

दुबई, 13 दिसंबर (एपी) बहरीन ने रविवार को कहा कि उसने चीनी कोरोना वायरस टीके के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी है। इससे पहले उसने फाइजर और उसकी जर्मन सहयोगी बायोएनटेक द्वारा विकसित टीके को मंजूरी दी थी।

बहरीन की सरकारी संवाद समिति ने बताया कि साइनोफार्म टीका फारस की खाड़ी में सऊदी अरब की तट से दूर स्थित इस द्वीपीय देश में उपलब्ध होगा।

संयुक्त अरब अमीरात की ही तरह उसने भी इस टीके के अध्ययन परिणाम के बारे में बहुत कम जानकारी दी है। संयुक्त अरब अमीरात ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि यह टीका 86 फीसद प्रभावी है। उसने अपने बयान में बहुत कम जानकारी दी थी लेकिन वह इस टीका के प्रभावी होने के बारे में पहली सार्वजनिक विज्ञप्ति थी।

बहरीन ने कहा कि देश में 7,700 से अधिक लोगों ने साइनोफार्म टीके के परीक्षण में हिस्सा लेने के लिए सहमति दी है। पहले उसने कहा था कि उसकी योजना लोगों को मुफ्त कोरोना वायरस टीका देने की है लेकिन उसने अपने इस कार्यक्रम के बारे में अब तक किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया है।

एपी राजकुमार अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers