इस स्कूल में नहीं बना सकते गर्लफ्रेंड, मोबाइल पर भी लगाई गई रोक

इस स्कूल में नहीं बना सकते गर्लफ्रेंड, मोबाइल पर भी लगाई गई रोक ! Ban on Romantic Relationship at Institute Chelmsford Essex School

  •  
  • Publish Date - January 13, 2023 / 04:57 PM IST,
    Updated On - January 13, 2023 / 04:57 PM IST

saas and damad love affair

नई दिल्ली। Ban on Romantic Relationship आमतौर पर सभी स्कूलों में छात्रों के लिए मोबाइल फोन पूरी तरह से बैन रहते हैं। लेकिन इसके बाद भी स्टूडेंट चोरी छुपे मोबाइल का इस्तेमाल करते है। वहीं आपने देखा होगा कि कई स्कूलों में स्टूडेंट्स के बीच अच्छी रिलेशनशीप होती है। कभी भी कही भी जाते है तो आपस में हाथ पकड़ के चलते है। इसकों लेकर कई स्कूलों में तो रोक लगाई जाती है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्कूलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां रोमांटिक रिलेशनशिप पर रोक लगा दी है।

Read More: शरद यादव के निधन पर एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा, सीएम नीतीश ने उनके बेटी और बेटे को फोन कर दी संत्वाना

Ban on Romantic Relationship मिली जानकारी के अनुसार, इंस्टीट्यूट चेम्सफोर्ड एसेक्स में हाइलैंड्स स्कूल हैं। जहां रोमांटिक रिलेशनशिप में रोक लगा दी गई है। वहीं स्कूल ने मोबाइल पर भी बैन लगा दिया है। जो स्टूडेंट मोबाइल फोन के साथ पकड़े जाते हैं, उन्हें बाकी दिन के लिए सेफ में बंद कर दिया जा सकता है। स्कूल ने यह भी कहा कि वे स्टूडेंट्स के बीच रोमांटिक रिश्ते की अनुमति नहीं देते हैं।

Read More: कोहरे का कहर, कार पलटने से तीन लोगों की मौत, कई घायल 

स्कूल के प्रबंधन ने कहा कि ज्यादातर माता-पिता उनके फैसले के सपोर्ट में हैं और नियमों के साथ जारी रहेंगे। उन्होंने दावा किया कि यह ‘परस्पर सम्मान पैदा करता है और बच्चों को खुद को प्रोफेशनल बनने के लिए प्रोत्साहित करता है जैसा कि भविष्य के एंप्लॉयर उम्मीद करेंगे।’

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक