Bangladesh Celebrity Cricket Fight: बांग्लादेश में सेलेब्रेटी क्रिकेट में भारी बवाल.. अम्पायर के फैसले के बाद चले लात-घूंसे, देखें वीडियो..
Bangladesh Celebrity Cricket Fight Viral Video: मामूली विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि खिलाड़ियों के बीच बल्ले और लात-घूंसे चलने लगे। इस मारपीट में दोनों ही टीमों के करीब 6 खिलाड़ी घायल हो गए।
Bangladesh Celebrity Cricket Fight Viral Video || Image- Richard Kettleborough twitter
- सेलेब्रिटी क्रिकेट मैच में जमकर मारपीट
- अंपायर के फैसले से भड़का विवाद
- वायरल वीडियो में लात-घूंसे और बल्ले
ढाका: दुनियाभर में क्रिकेट को भले ही जेंटलमैन गेम माना जाता है, लेकिन शायद बांग्लादेश में यह कहावत सही साबित नहीं रही है। (Bangladesh Celebrity Cricket Fight Viral Video) दरअसल, यहां एक तरफ जहां सरकार को लेकर झड़प और हंगामा जारी है, तो कुछ ऐसा ही नजारा क्रिकेट के मैदान में भी देखने को मिला। मारपीट और लात-घूंसे चलने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, इन दिनों बांग्लादेश में बीपीएल से इतर सेलेब्रिटी क्रिकेट का आयोजन भी किया जा रहा है। इसी बीच फिल्म निर्माता मुस्तफा कमाल राज और दीपांकर दिपोन के बीच सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग के एक मैच के दौरान अंपायर के गलत फैसले के बाद खिलाड़ियों के बीच जमकर मारपीट हुई। मामूली विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि खिलाड़ियों के बीच बल्ले और लात-घूंसे चलने लगे। इस मारपीट में दोनों ही टीमों के करीब 6 खिलाड़ी घायल हो गए। देखें यह वीडियो।
🚨 THIS CAN ONLY HAPPEN IN BANGLADESH 🚨
– Celebrity Cricket League in Bangladesh has turned into WWE Fight 😂
– 6 people injured
– Tournament got cancelled👉🏻 30+ year male & female fighting over boundary in a friendly match😆
– A must watch video 😅 pic.twitter.com/uM7UdFGtBH
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) January 12, 2026

Facebook


