बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार ने आगामी चुनाव हेतु मतदान केंद्रों की पूर्ण सुरक्षा का आह्वान किया

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार ने आगामी चुनाव हेतु मतदान केंद्रों की पूर्ण सुरक्षा का आह्वान किया

  •  
  • Publish Date - August 10, 2025 / 04:02 PM IST,
    Updated On - August 10, 2025 / 04:02 PM IST

ढाका, 10 अगस्त (भाषा) बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने फरवरी 2026 में होने वाले आम चुनाव को ‘स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण’ बनाने की जरूरत पर बल देते हुए मतदान केंद्रों पर ‘पूर्ण सुरक्षा’ का आह्वान किया है। मीडिया में रविवार को आयी खबरों में इसकी जानकारी दी गयी है।

सरकारी समाचार एजेंसी बांग्लादेश संवाद संस्था (बीएसएस) की खबर है कि अंतरिम सरकार के प्रमुख ने शनिवार को यहां राजकीय अतिथि गृह जमुना में एक उच्च स्तरीय बैठक में यह टिप्पणी की।

बीएसएस के अनुसार यूनुस कहा, ‘‘हमें सभी मतदान केंद्रों पर पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी, चाहे इसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े। हमारा लक्ष्य फरवरी में होने वाले चुनाव को देश के इतिहास में सबसे स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाना है।’’

अगले साल का चुनाव देश का 13 वां संसदीय चुनाव होगा।

बैठक में, दूरसंचार और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) मामलों पर यूनुस के विशेष सहायक फैज़ तैयब अहमद ने कहा कि 40,000 ‘बॉडी कैमरे’ खरीदने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा बॉडीकैम के इस्तेमाल से आगामी चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था मज़बूत होगी।

बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) एएमएम नासिर उद्दीन ने शनिवार को कहा कि आम चुनाव फरवरी 2026 के पहले सप्ताह में होंगे।

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन