बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने शेख हसीना के बयानों को लेकर भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने शेख हसीना के बयानों को लेकर भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने शेख हसीना के बयानों को लेकर भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया
Modified Date: December 14, 2025 / 07:03 pm IST
Published Date: December 14, 2025 7:03 pm IST

ढाका, 14 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने रविवार को भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब कर भारत में मौजूद अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की ओर से दिए गए “भड़काऊ बयानों” पर “गंभीर चिंता” जताई।

हसीना (78) पिछले साल अगस्त में छात्रों के हिंसक प्रदर्शन के बाद भारत चली गई थीं। देश के एक विशेष न्यायाधिकरण ने उन्हें मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए दोषी ठहराते हुए मौत की सजा सुनाई है। बांग्लादेश भारत से हसीना के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है।

बांग्लादेश के विदेश विभाग ने एक बयान में कहा, “विदेश मंत्रालय ने आज भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया और भारत सरकार को बांग्लादेश सरकार की इस गंभीर चिंता से अवगत कराया कि शेख हसीना को ऐसे भड़काऊ बयान जारी करने की अनुमति दी जा रही है, जिसमें वह अपने समर्थकों को बांग्लादेश में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के लिए उकसा रही हैं। उनके बयान का उद्देश्य आगामी संसदीय चुनावों को विफल करना है।”

 ⁠

बयान में कहा गया है कि बांग्लादेश हसीना और पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमान खान कमाल को “जल्द से जल्द प्रत्यर्पित करने” की अपनी मांग एक बार फिर दोहराता है, ताकि वे पिछले महीने विशेष न्यायाधिकरण की ओर से सुनाई गई मौत की सजा का सामना कर सकें।

भाषा पारुल संतोष

संतोष


लेखक के बारे में