Bangladesh Former CEC KM Nurul Huda Arrested || Image- bdnews24.com
Bangladesh Former CEC KM Nurul Huda Arrested: ढाका: बांग्लादेश की पुलिस ने देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) केएम नूरुल हुदा को राजधानी के उत्तरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। उत्तर-पश्चिम पुलिस थाने के प्रभारी मोहम्मद हफीजुर रहमान ने बताया कि स्थानीय लोगों ने रविवार शाम पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
Read MORE: UP News: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर फरार हुआ युवक, लुधियाना पुलिस ने यूपी से आरोपी को किया गिरफ्तार
इससे पहले सुबह में, बीएनपी ने मतदान प्रक्रिया में भारी धांधली के आरोप में पिछले तीन आम चुनावों के मुख्य चुनाव आयुक्तों के खिलाफ मुकदमा दायर किया।
Bangladesh Former CEC KM Nurul Huda Arrested: बीएनपी की स्थायी समिति के सदस्य सलाहुद्दीन अहमद के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शेर-ए-बांग्ला नगर पुलिस थाने में मुकदमे की अर्जी पेश की। इस मामले में कुल 24 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें 2014 के चुनाव के मुख्य चुनाव आयुक्त काजी रकीबुद्दीन अहमद भी शामिल हैं।
Bangladesh under Nobel Laureate Md. Yunus! Radical Izlamists & BNP workers raided the house of former election commissioner Nurul Huda, dragged him out of his house, lynched him in front of the Police!
Mob Rescued, Huda Arrested 🤲 pic.twitter.com/gM0EMk90IN— Mihir Jha (@MihirkJha) June 23, 2025