बांग्लादेश: इलाज के लिये विदेश जाने की अनुमति मांगने से संबंधित खालिदा जिया की याचिका खारिज | Bangladesh: Khaleda Zia's plea seeking permission to go abroad for treatment rejected

बांग्लादेश: इलाज के लिये विदेश जाने की अनुमति मांगने से संबंधित खालिदा जिया की याचिका खारिज

बांग्लादेश: इलाज के लिये विदेश जाने की अनुमति मांगने से संबंधित खालिदा जिया की याचिका खारिज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : May 9, 2021/3:55 pm IST

(अनीस-उर-रहमान)

ढाका, नौ मई (भाषा) बांग्लादेश ने जेल की सजा काट रहीं पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की इलाज के लिये विदेश जाने की याचिका रविवार को खारिज कर दी और कहा कि ”जेल की सजा काट रहे किसी दोषी को इलाज के लिये विदेश जाने की अनुमति देने का कोई कानूनी प्रावधान नहीं हैं।”

मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख जिया (76) विदेशी दान गबन करने के आरोपों में 17 साल के कारावास की सजा काट रही हैं। कोविड-19 महामारी के चलते उन्हें अस्थायी रूप से जेल से रिहा किया गया है।

जिया अप्रैल की शुरुआत में कोविड-19 की चपेट में आ गई थीं। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल वह संक्रमण मुक्त हो गई हैं और यहां एक अस्पताल में उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है।

कानून मंत्रालय द्वारा जिया की याचिका खारिज किये जाने के कुछ ही घंटे बाद गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने समाचार ब्रीफिंग के दौरान कहा, ”जेल की सजा काट रहे दोषी को इलाज के लिये विदेश जाने की अनुमति देने का कोई कानूनी प्रावधान नहीं है।”

कानून मंत्रालय के अधिकारियों ने जिया को विदेश जाने देने की कानूनी गुंजाइश और बाधाओं की समीक्षा करने के बाद अपनी राय मंत्री को बताई थी।

जिया के डॉक्टरों ने बताया कि वह संक्रमण से उबर चुकी हैं, जिसके बाद सरकार ने आधिकारिक रूप से उनकी याचिका खारिज कर दी ।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)