बांग्लादेश 29 जनवरी से पाकिस्तान के लिए सीधी उड़ानें फिर से शुरू करेगा

बांग्लादेश 29 जनवरी से पाकिस्तान के लिए सीधी उड़ानें फिर से शुरू करेगा

बांग्लादेश 29 जनवरी से पाकिस्तान के लिए सीधी उड़ानें फिर से शुरू करेगा
Modified Date: January 7, 2026 / 06:57 pm IST
Published Date: January 7, 2026 6:57 pm IST

ढाका, सात जनवरी (भाषा) बांग्लादेश सरकार के स्वामित्व वाली बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस 29 जनवरी से ढाका और कराची के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू करेगी। इसके साथ ही एक दशक से अधिक समय के बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच निर्बाध हवाई संपर्क बहाल हो जाएगा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बांग्ला दैनिक ‘प्रथम आलो’ ने एयरलाइंस के एक बयान का हवाला देते हुए बताया ‘‘शुरुआत में उड़ानें सप्ताह में दो बार, बृहस्पतिवार और शनिवार को संचालित होंगी।’’

यह उड़ान ढाका से स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे प्रस्थान करेगी और कराची में रात 11 बजे पहुंचेगी। वापसी की उड़ान कराची से रात 12 बजे प्रस्थान करेगी और ढाका में तड़के 4:20 बजे पहुंचेगी।

 ⁠

वर्ष 2024 में शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार गिरने के बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान के रिश्तों में प्रगाढ़ता आई है। बांग्लादेश और पाकिस्तान ने वर्षों के तनावपूर्ण संबंधों के बाद राजनयिक, व्यापारिक और लोगों के आपसी संबंधों को फिर से मजबूत करने के लिए हाल के महीनों में कई कदम उठाए हैं।

ढाका और कराची के बीच सबसे छोटा मार्ग भारतीय हवाई क्षेत्र से होकर है, लेकिन अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बांग्लादेश ने उड़ान भरने की अनुमति के लिए भारत से आवश्यक मंजूरी प्राप्त कर ली है या नहीं।

बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस के अधिकारियों के हवाले से समाचार पोर्टल ‘टीबीएसन्यूजडॉट नेट’ की खबर में कहा गया है कि ढाका-कराची मार्ग को फिर से खोलने के लिए पाकिस्तानी नियामकों के साथ कई महीनों से बातचीत चल रही थी। इससे पहले 2012 में सीधी उड़ानें थीं।

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान नागर विमानन प्राधिकरण से औपचारिक मंजूरी मिलने के बाद यह सेवा फिर से शुरू की जा रही है। प्राधिकरण ने बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस को इस मार्ग पर परिचालन करने और पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के भीतर निर्दिष्ट हवाई गलियारों का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है।

दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानों को फिर से शुरू करने की योजना की घोषणा सबसे पहले पिछले साल अगस्त में पाकिस्तानी उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार की ढाका यात्रा के दौरान की गई थी।

भाषा आशीष रंजन

रंजन


लेखक के बारे में