बांग्लादेश के स्वास्थ्य सलाहकार ने इस्तीफा दिया

बांग्लादेश के स्वास्थ्य सलाहकार ने इस्तीफा दिया

बांग्लादेश के स्वास्थ्य सलाहकार ने इस्तीफा दिया
Modified Date: December 31, 2025 / 10:24 pm IST
Published Date: December 31, 2025 10:24 pm IST

ढाका, 31 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुख्य सलाहकार के विशेष सहायक, सैदुर रहमान ने इस्तीफा दे दिया है।

रहमान एक सप्ताह के भीतर मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार से इस्तीफा देने वाले दूसरे वरिष्ठ अधिकारी बन गए हैं।

‘डेली स्टार’ अखबार के अनुसार कैबिनेट विभाग ने मंगलवार रात को एक राजपत्र अधिसूचना जारी कर कहा कि राष्ट्रपति ने रहमान का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। उनके इस फैसले के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चला है।

 ⁠

हालांकि, बांग्ला दैनिक ‘प्रोथोम आलो’ ने रहमान के हवाले से बुधवार को कहा, ‘मैंने एक महीने पहले इस्तीफा दे दिया था। इसे मंगलवार को स्वीकार कर लिया गया। मेरी सरकारी सेवा का कार्यकाल कल, मंगलवार को समाप्त हो गया।’

बंगबंधु शेख मुजीब मेडिकल यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति रहमान को पिछले साल नवंबर में राज्य मंत्री के रैंक के साथ मुख्य सलाहकार के विशेष सहायक के रूप में नियुक्त किया गया था।

उनका इस्तीफा गृह मंत्रालय के मुख्य सलाहकार के विशेष सहायक खुदा बख्श चौधरी के इस्तीफे के तुरंत बाद आया है, जिन्होंने 24 दिसंबर को पद छोड़ दिया था।

छात्र कार्यकर्ता शरीफ उस्मान बिन हादी की हत्या और मैमनसिंह में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की कथित ईशनिंदा के आरोप में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बाद यूनुस सरकार द्वारा कानून-व्यवस्था संभालने के तरीके पर बढ़ती आलोचना के बीच चौधरी ने इस्तीफा दे दिया।

भाषा आशीष संतोष

संतोष


लेखक के बारे में