विवादित क्षेत्र में चीनी तटरक्षकों ने जो अवरोधक लगाए थे उन्हें हटा दिया गया : फिलीपीन के तटरक्षक

विवादित क्षेत्र में चीनी तटरक्षकों ने जो अवरोधक लगाए थे उन्हें हटा दिया गया : फिलीपीन के तटरक्षक

  •  
  • Publish Date - September 26, 2023 / 10:27 AM IST,
    Updated On - September 26, 2023 / 10:27 AM IST

मनीला, 26 सितंबर (एपी) फिलीपीन के तटरक्षकों ने कहा है कि चीनी तटरक्षकों द्वारा समुद्र में लगाए गए अवरोधकों को उन्होंने राष्ट्रपति के आदेश का अनुपालन करते हुए हटा दिया है। दक्षिण चीन सागर में विवादित क्षेत्र में फिलीपीन की मछली पकड़ने की नौका को खाड़ी क्षेत्र में प्रवेश से रोकने के लिए चीनी तटरक्षकों ने समुद्र में अवरोधक लगाए थे।

फिलीपीन के अधिकारियों ने खाड़ी में स्कारबोरॉ शोल के प्रवेश मार्ग पर करीब 300 मीटर लंबा अवरोधक लगाए जाने की निंदा की और इसे अंतररराष्ट्रीय कानून तथा दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र की संप्रभुता का उल्लंघन बताया।

तटरक्षकों की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने अवरोधकों को हटा दिये और चीन की बढ़ती आक्रामक कार्रवाइयों से मुकाबले के लिए विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपने प्रयासों को बढ़ाने पर जोर दिया है।

फिलीपीन के तटरक्षक ने कहा कि पिछले सप्ताह क्षेत्र के निकट पहुंचे फिलीपीन सरकार के एक मत्स्यपालन जहाज और मछली पकड़ने की 50 से अधिक नौकाओं को रोकने के लिए चीनी तटरक्षकों के जहाजों ने रस्सी और जाल के अवरोधक लगा रखे थे।

फिलीपीन के तटरक्षकों ने सोमवार रात को एक बयान में कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति फर्डिंनांड मार्कोस जूनियर के आदेश के अनुपालन में ‘‘विशेष अभियान’’ के तहत सफलतापूर्वक उन अवरोधकों को हटा दिया। हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी कि क्या उन्होंने समूचे अवरोधकों को हटा दिया है, अभियान कब शुरू हुआ और क्षेत्र में कई वर्षों से निकटता से निगरानी कर रहे चीनी तटरक्षकों की क्या प्रतिक्रिया थी।

तटरक्षक ने कहा, ‘‘बाधा को हटाने के लिए फिलीपीन तटरक्षक की निर्णायक कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय कानून और तट पर फिलीपीन की संप्रभुता की रक्षा के अनुरूप है।’’

एपी

सुरभि मनीषा

मनीषा