India-Russia Annual Summit 2025 / Image Source: ANI News
India-Russia Annual Summit 2025: भारत और रूस के बीच अगले महीने आयोजित होने वाले वार्षिक शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर दोनों देशों के शीर्ष नेताओं ने महत्वपूर्ण बैठकें की। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मॉस्को में अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से मुलाकात की। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने नई दिल्ली में रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पेत्रुशेव से मुलाकात की। ये बैठकें राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की 4-5 दिसंबर को भारत यात्रा की उम्मीदों के बीच हुई हैं।
मॉस्को में हुई वार्ता में जयशंकर ने कहा कि, ‘अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में स्थिरता का एक महत्वपूर्ण कारक रहे हैं।’ उन्होंने लावरोव को बताया कि शिखर सम्मेलन के एजेंडे की सक्रिय समीक्षा जारी है और दोनों पक्ष ठोस परिणाम सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं। जयशंकर मॉस्को में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की राष्ट्राध्यक्षों की बैठक में शामिल हुए और लावरोव के साथ क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
India-Russia Annual Summit 2025: राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा की शुरुआत दिसंबर में होगी, जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस शिखर सम्मेलन में द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा होगी। ये यात्रा रूस-भारत ऊर्जा संबंधों पर अमेरिकी प्रतिबंध और यूक्रेन में युद्ध की पृष्ठभूमि में हो रही है। भारत और रूस अब तक 22 वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित कर चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी पिछली बार सितंबर 2023 में मॉस्को गए थे।