बेलारूस के राष्ट्रपति प्रदर्शनों के बीच समर्थन पाने की इच्छा से रूस पहुंचे

बेलारूस के राष्ट्रपति प्रदर्शनों के बीच समर्थन पाने की इच्छा से रूस पहुंचे

  •  
  • Publish Date - September 14, 2020 / 03:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

मास्को, 14 सितंबर (एपी) बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर लुकाशेंको अपने छठे कार्यकाल के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के बीच, ऋण तथा राजनीतिक समर्थन की आशा के साथ सोमवार को रूस पहुंचे हैं।

काला सागर स्थित सोची रिसॉर्ट में लुकाशेंको ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। गौरतलब है कि रविवार को करीब 1,50,000 लोग लुकाशेंको के इस्तीफे की मांग करते हुए बेलारूस की राजधानी में सड़कों पर उतर आए थे। बेलारूस में लुकाशेंको के खिलाफ अगस्त के दूसरे सप्ताह से ही प्रदर्शन चल रहे हैं। यह प्रदर्शनों का छठवां सप्ताह है।

गृह मंत्रालय के अनुसार, रविवार को राजधानी मिंस्क और अन्य शहरों में 774 लोगों को बिना अनुमति के रैली में भाग लेने के लिए गिरफ्तार किया गया।

बेलारूस में प्रदर्शनों में भाग ले रहे लोग नौ अगस्त को छठवें कार्यकाल के लिए लुकाशेंको के निर्वाचन का विरोध कर रहे हैं और चुनाव में धांधली का आरोप लगा रहे हैं।

वहीं लुकाशेंको ने इन प्रदर्शनों को पश्चिम से प्रभावित बताया है। साथ ही उन्होंने विपक्ष से बातचीत करने की, अमेरिका और यूरोपीय संघ की पेशकश को भी ठुकरा दिया है।

एपी अर्पणा नरेश मनीषा

मनीषा