वेटिकन: बेनेडिक्ट 16वें की हालत स्थिर लेकिन “गंभीर”

वेटिकन: बेनेडिक्ट 16वें की हालत स्थिर लेकिन “गंभीर”

  •  
  • Publish Date - December 29, 2022 / 07:38 PM IST,
    Updated On - December 29, 2022 / 07:38 PM IST

वेटिकन सिटी, 29 दिसंबर (एपी) वेटिकन ने बृहस्पतिवार को कहा कि पोप इमेरिटस बेनेडिक्ट सोलहवें अपने होश-ओ-हवास में हैं हालांकि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

एक दिन पहले अधिकारियों ने खुलासा किया था कि 95 वर्षीय पोप का स्वास्थ्य ठीक नहीं है।

वेटिकन के प्रवक्ता माटेओ ब्रूनी के एक बयान में कहा गया है कि पोप फ्रांसिस ने “इस मुश्किल वक्त में उनका साथ देने के लिए” निरंतर प्रार्थना करने के लिए कहा है।

फ्रांसिस ने बुधवार को खुलासा किया कि बेनेडिक्ट “बहुत बीमार” हैं और वह वेटिकन गार्डन में उनके घर पर उनसे मिलने गए। वेटिकन ने बाद में कहा कि बेनेडिक्ट का स्वास्थ्य हाल के घंटों में बिगड़ गया था।

रोम के धर्मप्रांत ने शुक्रवार को बेनेडिक्ट के सम्मान में रोम के बिशप के रूप में उनकी क्षमता में बेनेडिक्ट के पूर्व बेसिलिका सेंट जॉन लेटरन में एक विशेष प्रार्थना निर्धारित की।

एपी

प्रशांत पवनेश

पवनेश