काठमांडू, 27 मई (भाषा) बेंगलुरु जा रहे नेपाल एयरलाइंस के एक विमान से शनिवार को कथित तौर पर एक पक्षी टकरा गया जिसके बाद विमान को यहां त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (टीआईए) पर लौटना पड़ा।
टीआईए के प्रवक्ता टेकनाथ सितौला के अनुसार, विमान त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित तरीके से उतर गया और तकनीशियन विमान की जांच कर रहे हैं।
समाचार पोर्टल ‘नेपाल न्यूज’ ने बताया कि विमान ने अपराह्न 1:45 बजे टीआईए से उड़ान भरी, उसे 25 मिनट बाद उसी हवाई अड्डे पर लौटना पड़ा।
‘हिमालयन टाइम्स’ समाचारपत्र ने टीआईए के सूत्रों के हवाले से बताया कि बेंगलुरु जाने वाली उड़ान आरए-225 के यात्रियों ने तेज आवाज सुनने की सूचना दी।
सितौला ने कहा, ‘‘उड़ान भरने के दौरान पक्षी के टकराने का संदेह होने पर विमान को काठमांडू की ओर मोड़ दिया गया।’’
सितौला ने कहा, ‘‘टीआईए इंजीनियर अब विमान की जांच कर रहे हैं।’’
‘नेपाल न्यूज’ ने बताया कि यात्रियों को दूसरे विमान में स्थानांतरित करने की व्यवस्था की गई है।
ए320 में अधिकतम 180 यात्रियों के बैठने की क्षमता है।
भाषा अमित पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ट्रूडो के आरोपों के बारे में जानकारी नहीं थी :…
46 mins agoगैस केंद्र पर विस्फोट की घटना में 20 लोगों की…
49 mins agoखबर अजरबैजान विस्फोट
1 hour ago