जैव प्रौद्योगिकी और दवा क्षेत्र में योगदान के लिए उटाह गवर्नर के मेडल से भारतवंशी सम्मानित

जैव प्रौद्योगिकी और दवा क्षेत्र में योगदान के लिए उटाह गवर्नर के मेडल से भारतवंशी सम्मानित

  •  
  • Publish Date - October 29, 2020 / 09:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 29 अक्टूबर (भाषा) जाने-माने भारतीय-अमेरिकी उद्यमी डॉ दिनेश पटेल को जैव प्रौद्योगिकी और दवा क्षेत्र में योगदान के लिए उटाह गवर्नर के ‘ लाइफ टाइम अचीवमेंट मेडल फॉर साइंस एंड टेक्नॉलॉजी ‘ से नवाज़ा गया है।

बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक, रॉकी पर्वत क्षेत्र में जैव प्रौद्योगिकी और फार्मास्टयुकल्स के जनक माने जाने वाले पटेल ने उटाह के विज्ञान और प्रौद्योगिकी समुदाय को समृद्ध बनाने और विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के लिए गवर्नर का मेडल 1987 से उन लोगों सम्मानित के तौर पर दिया जाता रहा है जिन्होंने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में राज्य की उत्कृष्ट सेवा की है।

पटेल करीब 40 साल पहले उटाह आए थे। उनके नवाचारों और कड़ी मेहनत ने वित्तीय सफलता हासिल की और दुनिया भर में हजारों लोगों के जीवन में सुधार किया।

भाषा

नोमान पवनेश

पवनेश