बाइडेन ने ट्रम्प पर हमले तेज किए, हिंसक प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार ठहराया

बाइडेन ने ट्रम्प पर हमले तेज किए, हिंसक प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार ठहराया

Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
Published Date: September 1, 2020 4:43 am IST

पिट्सबर्ग (अमेरिका), एक सितंबर (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवाद जो बाइडेन ने प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन उम्मीदवार एवं मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हमला करते हुए उनपर देश के मूल्यों में ‘विष’ घोलने का आरोप लगाया।

बाइडेन ने सोमवार को हाल में हुई हिंसा के लिए ट्रम्प को जिम्मेदार ठहराते हुए सीधा हमला किया। उन्होंने कहा कि ट्रम्प बिना सोचे समझे भाषण देकर विभाजन पैदा कर रहे हैं जिससे हिंसा भड़की। हालांकि, उन्होंने हिंसा में शामिल कट्टरपंथियों से खुद को अलग किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ट्रम्प रोशनी नहीं फैलाना चाहते हैं, वह केवल तनाव पैदा करना चाहते हैं, वह हमारे शहरों को हिंसा में झोक रहे हैं, वह हिंसा नहीं रोक सकते क्योंकि वर्षों से उन्होंने इसे भड़काया है।’’

बाइडेन ने अपने चुनाव की थीम को ट्रम्प द्वारा कोविड-19 महामारी को निपटने में कथित लापरवाही पर भी केंद्रित करने की कोशिश की जिसमें करीब 1,80,000 अमेरिकियों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कई दिनों के नरसहांर के बाद राष्ट्रपति की टीम अमेरिकी शहरों में भड़की हिंसा पर प्रचार करने की तैयारी कर रही है।

डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ने कहा कि ट्रम्प और उनकी प्रचार टीम का मानना है कि वायरस महामारी के बाद अधिक राष्ट्रीय उथलपुथल उनके लिए बेहतर है।

एपी धीरज रंजन

रंजन

लेखक के बारे में