बाइडन ऐसे नेता हैं जिनका सम्मान दुनिया करेगी: हैरिस

बाइडन ऐसे नेता हैं जिनका सम्मान दुनिया करेगी: हैरिस

  •  
  • Publish Date - November 28, 2020 / 05:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, नवंबर (भाषा) अमेरिका की नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ऐसे नेता हैं जिनका सम्मान दुनिया करेगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने वाले 78 वर्षीय बाइडन की प्रशंसा करते हुए हैरिस ने कहा कि वह सभी अमेरिकियों के राष्ट्रपति होंगे।

हैरिस ने ट्वीट किया, ‘‘ हम जानते हैं कि वह ऐसे राष्ट्रपति होंगे जो हममें से बेहतरीन हैं। ऐसे नेता जिनका सम्मान दुनिया करेगी और हमारे बच्चे उनसे प्रेरणा लेंगे।’’

वहीं, बाइडन ने कई ट्वीट कर देश में एका का आह्वान किया।

उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘‘यह देश में अब तक का एक नया, साहसी और अधिक कृपालु इतिहास लिखने का हमारा पल है- हम सबका।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार रोकने की हर किसी की जिम्मेदारी है, हमें अपने कोशिशें दुगुनी कर कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष के प्रति दोबारा प्रतिबद्धता जाहिर करनी है। हम सभी इसमें एकजुट हैं।’’

भाषा धीरज शोभना शाहिद

शाहिद