बाइडन अटॉर्नी जनरल पद के लिए क्यूमो समेत कुछ नामों पर कर रहे हैं विचार

बाइडन अटॉर्नी जनरल पद के लिए क्यूमो समेत कुछ नामों पर कर रहे हैं विचार

  •  
  • Publish Date - December 12, 2020 / 02:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

वाशिंगटन, 12 दिसंबर (एपी) अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन अगले अटॉर्नी जनरल के लिए न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो समेत कुछ अन्य नामों पर विचार कर रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि अलाबामा के पूर्व सीनेटर डग जोन्स, संघीय अपीली अदालत के न्यायाधीश मेरिक गारलैंड और पूर्व उप अटॉर्नी जनरल सेल्ली येट्स भी दावेदारों में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है और नाम की घोषणा में कुछ समय लगेगा।

इससे पहले खबर आयी थी कि जोन्स और गारलैंड अग्रणी दावेदारों में हैं। जोन्स पिछले महीने चुनाव हार गए थे। क्यूमो के प्रवक्ता ने इस संबंध में भेजे गए सवाल का जवाब नहीं दिया।

संघीय जांच एजेंसी बाइडन के बेटे हंटर के वित्तीय मामलों की जांच कर रही है और जिस व्यक्ति को अटॉर्नी जनरल बनाया जाएगा उसे इस मामले से भी निपटना होगा।

बाइडन से कुछ वकीलों ने मंगलवार को मुलाकात की थी और उनसे अश्वेत मूल के या मानवाधिकारों की हिमायत करने वाले व्यक्ति को अटॉर्नी जनरल के पद पर चुनने का अनुरोध किया। क्यूमो 2011 से न्यूयॉर्क के गर्वनर हैं। वह बिल क्लिंटन के नेतृत्व वाली सरकार में आवास और शहरी विकास मंत्री थे।

एपी आशीष मनीषा

मनीषा