बाइडन ने यूक्रेन की मदद के लिए 40 अरब डॉलर की सहायता से जुड़े विधेयक पर हस्ताक्षर किए

बाइडन ने यूक्रेन की मदद के लिए 40 अरब डॉलर की सहायता से जुड़े विधेयक पर हस्ताक्षर किए

  •  
  • Publish Date - May 21, 2022 / 05:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

सियोल, 21 मई (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडन ने यूक्रेन की मदद के लिए शनिवार को 40 अरब डॉलर की नयी सहायता से जुड़े विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए।

यह विधेयक अमेरिकी कांग्रेस में दोनों दलों के समर्थन से पारित हुआ था। विधेयक रूस के साथ जारी युद्ध के चलते अनिश्चित भविष्य का सामना कर रहे यूक्रेन के प्रति अमेरिका की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

अमेरिका द्वारा यूक्रेन को दी जाने वाली इस सहायता में से 20 अरब डॉलर की सहायता यूक्रेन की सैन्य मदद के लिए है।

बाइडन ने असामान्य परिस्थितियों में विधेयक पर हस्ताक्षर किए। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के अनुसार, राष्ट्रपति एशिया की यात्रा पर हैं और उन्हें वाणिज्यिक उड़ान में विधेयक की प्रति सौंपी गई ताकि वह इस पर हस्ताक्षर कर सकें।

एपी नेत्रपाल पवनेश

पवनेश