जुनो (अमेरिका), 13 अप्रैल (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति पद के आगामी चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया के तहत हुए व्योमिंग कॉकस चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन ने जीत हासिल कर ली।
बाइडन अलास्का में चुनाव के दौरान भी पार्टी उम्मीदवार के दावेदार के तौर पर एकमात्र विकल्प हैं।
राष्ट्रपति बाइडन (81) 12 मार्च को जॉर्जिया में पार्टी के प्राइमरी चुनाव में आसानी से जीत हासिल कर राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी के संभावित उम्मीदवार बन गए और नवंबर को राष्ट्रपति पद के चुनाव में उनके सामने रिपब्लिकिन उम्मीदवार के तौर पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनौती फिर से होना तय है।
अलास्का में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के चयन संबंधी चुनाव में बाइडन एकमात्र दावेदार हैं क्योंकि डीन फिलिप्स ने पिछले महीने अपनी दावेदारी वापस ले ली थी।
बाइडन ने व्योमिंग में जीत हासिल की, जहां मतदान से यह निर्धारित हुआ कि किस उम्मीदवार को राज्य के 17 राष्ट्रीय डेलिगेट (मतदाताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले पार्टी सदस्य) का समर्थन मिलेगा।
एपी सिम्मी देवेंद्र
देवेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)