Bike tank full in just Rs 18 petrol : सिर्फ 18 रुपए में फुल हो जाएगी बाइक की टंकी

महंगाई के जमाने में यहां पानी के भाव बिक रहा है पेट्रोल, सिर्फ 18 रुपए में फुल हो जाएगी बाइक की टंकी

Bike tank full in just Rs 18 petrol : सिर्फ 18 रुपए में फुल हो जाएगी बाइक की टंकी, यहां पानी के भाव बिक रहा है पेट्रोल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : November 1, 2021/8:15 pm IST

नई दिल्लीः Bike tank full just Rs 18  मंहगाई की मार से देश की जनता जूझ रही है। खाने पीने चीजों के साथ साथ रसोईगैस और पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। देश के कई-कई राज्यों में ईंधन के दाम 120 रुपए के पार चला गया है। लिहाजा, लोगों को भारी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन दुनियां के कई ऐसे देश है, जहां पेट्रोल पानी के भाव बिक रहा है। तो चलिए उन देशों के बारे में जानते है, जहां पेट्रोल डीजल के दाम बहुत सस्ते है।

read more : 10 ग्राम सोने की खरीदी पर मिलेगा 4000 से अधिक की छूट, ये है Real Dhanteras Offer

Bike tank full just Rs 18  अगर आप वेनेजुएला में हैं तो 50 रुपये से भी कम कीमत पर 30 लीटर पेट्रोल खरीद सकते हैं। मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 (Maruti Suzuki Alto K10) की 35 लीटर की टंकी फुल करने के लिए आपको 52.50 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं 12 लीटर की क्षमता वाली बाइकों की टंकी की बात करें तो 18 रुपए में फुल हो जाएगी। यानि यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको केवल 0.02 डॉलर 1.50 रुपये खर्च करने होंगे।

read more : गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज किया गया ‘राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन’, सोशल मीडिया में सर्वाधिक तस्वीरें की गईं पोस्ट 

इसके बाद ईरान का नाम आता है। यहां पेट्रोल एक लीटर पेट्रोल की कीमत 0.06 डॉलर यानी महज 4.51 रुपये है। यहां 35 लीटर की टंकी फुल करने के लिए आपको 157.85 रुपये लगेंगे। वहीं सीरिया (Syria) में पेट्रोल की कीमत 0.23 डॉलर यानी 17 रुपये है। इसके अलावा अफ्रीकी देश अंगोला (Angola) में पेट्रोल की कीमत 20.106 रुपये प्रति लीटर है। अफ्रीकी देश अल्जीरिया (Algeria) में पेट्रोल की कीमत 25.112 रुपये प्रति लीटर है।