हृदय रोग को लेकर दक्षिण एशियाई लोगों को जागरुक करने के लिए अमेरिका में विधेयक पारित

हृदय रोग को लेकर दक्षिण एशियाई लोगों को जागरुक करने के लिए अमेरिका में विधेयक पारित

हृदय रोग को लेकर दक्षिण एशियाई लोगों को जागरुक करने के लिए अमेरिका में विधेयक पारित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: September 30, 2020 4:22 am IST

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, 30 सितम्बर (भाषा) अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने अमेरिका में दक्षिण एशियाई समुदाय के लोगों में हृदय रोग की बढ़ती खतरनाक दर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक द्विदलीय विधेयक पारित किया है।

‘साउथ-एशियन हार्ट हेल्थ अवेयरनेस एंड रिसर्च एक्ट’ को भारतीय-अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल ने पेश किया था।

 ⁠

जयपाल ने कहा, ‘‘प्रतिनिधि सभा के लिये निर्वाचित पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकी महिला के रूप में, मैं हृदय रोग के जोखिम से जुड़े तथ्यों के बारे में न केवल दक्षिण एशियाई समुदाय को शिक्षित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं, बल्कि यह सुनिश्चित करने के लिए भी कि हृदय रोग से पीड़ित लोगों को देखभाल, उपचार, संसाधन प्राप्त हों।’’

जयपाल ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनका द्विदलीय कानून सदन में पारित हो गया, जो दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय के लोगों को हृदय रोग के संबंध में जागरूक करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

कई अध्ययन में पाया गया है कि अमेरिका में दक्षिण एशियाई लोगों में हृदय रोग की अचानक वृद्धि हुई है। ये लोग भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल जैसे देशों से आकर यहां बसे हैं।

दक्षिण एशियाई लोग दुनिया की आबादी का 25 प्रतिशत हिस्सा हैं, लेकिन विश्व में हृदय रोग से होने वाली मौत के आंकड़ों में 50 प्रतिशत लोग इसी मूल के हैं।

भाषा निहारिका प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में