इस्लामाबादः पाकिस्तान इन दिनों महंगाई की मार झेल रहा है। खाने-पीने के चीजों के साथ-साथ पेट्रोल-डीजल और अन्य रोजमर्रा उपयोग होने वाली वस्तुएं के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। इसी बीच अब पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने भारत के साथ व्यापार को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक देश के वित्त मंत्री मिफ्तााह इस्माइल ने भारत के साथ आयात शुरू करने को लेकर कहा कि हम भारत के साथ व्यापार का रास्ता खोलने पर विचार करेंगे क्योंकि देश में बाढ़ से भयानक हालात है और खाद्यान की कीमतें बहुत बढ़ गई हैं। इससे पहले भयानक बाढ़ के बाद पाकिस्तान में सब्जियों की कीमतों में आग लग गई है। इस्माइल ने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो हम भारत के साथ आयात करेंगे ताकि हम अपने किसानों को बचा सकें।
पाकिस्तान में शहबाज सरकार के आने के बाद कई दिनों से ये कयास लगाए जा रहे थे कि भारत के साथ व्यापार को फिर से शुरू किया जाएगा। इससे पहले पाकिस्तान के अंबानी कहे जाने वाले अरबपति मियां मांशा ने भी शहबाज सरकार को भारत की शरण में जाने की सलाह दी थी। मियां मांशा ने कहा था कि पाकिस्तान के हर मर्ज की दवा की जा सकती है, बशर्ते आपको भारत की राह पर चलना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के साथ रिश्ते बेहतर करके और व्यापार शुरू करके बुरी तरह से फंसा पाकिस्तान एफएटीएफ की ग्रे लिस्ट से भी निकल जाएगा।
Pakistan to resume trade (open trade route) with India; Pakistan Finance Minister Miftah Ismail announced, "We will open trade route with India because of this flood & food price hike": Pakistan media
— ANI (@ANI) August 29, 2022