PAK News: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में विस्फोट, एक की मौत, चार घायल, मची चीख पुकार

PAKISTAN News: अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को हुए एक विस्फोट में एक व्यक्ति की....

  •  
  • Publish Date - December 14, 2022 / 07:11 PM IST,
    Updated On - December 14, 2022 / 08:44 PM IST

Blast in pakistan

पेशावर: PAKISTAN News: अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को हुए एक विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Read More: Watch Video: “छोड़ दूंगी मैं नाच-गाना, सब छोड़ दूंगी” सपना चौधरी ने रोते हुए स्टेज पर बताई दर्दनाक कहानी

यह विस्फोट उत्तरी वजीरिस्तान के मीरनशाह कस्बे में दत्ता खेल रोड पर हुआ। मीरनशाह जिला मुख्यालय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर वली जमान ने दैनिक समाचार पत्र ‘डॉन’ को बताया कि विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। खबर के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि चार घायलों और एक शव को अस्पताल ले जाया गया। वली जमान ने कहा कि घायलों की चिकित्सा की जा रही है।

Read More: Half Pants Full Pants Web series download: रिलीज होने से पहले लीक हुए Half Pants Full Pants Web series के सारे एपिसोड, FHD में रिलीज होने की खबर

Blast in pakistans : अब तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन पाकिस्तान का यह दूरस्थ सीमा क्षेत्र तालिबान के वर्चस्व वाला क्षेत्र रहा है।तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता में काबिज होने के साथ ही बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में आतंकवाद की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं।