Blast in Lahore/ Image Credit: IBC24
Blast in Lahore: पाकिस्तान। पहलगाम आतंकी हमले में गई 26 लोगों की मौत का बदला भारत ने 6 और 7 मई के दरमियान पाकिस्तान के 9 आंतकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक के जरिए नेस्तनाबूद कर दिया है। ये हमले रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए। एयर स्ट्राइक के बाद 100 लोगों के मौत की खबर है। इधर, आज 8 मई को पाकिस्तान के पूर्वी शहर लाहौर में गुरुवार सुबह एक विस्फोट की आवाज़ सुनाई दी, जिससे लोगों में एक बार फिर दशहत देखने को मिला।
मिली जानकारी के मुताबिक, लाहौर के वाल्टन रोड पर ब्लास्ट हुआ है। बैक-टू-बैक तीन धमाके हुए, जिससे पाकिस्तान के लाहौर में अफरा तफरी मच गई। इधर, धमाके के बाद लाहौर एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। लाहौर में लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। पाकिस्तान एयरस्पेस पूरी तरह बंद कर दिया है। इस्लामाबाद एयरपोर्ट भी बंद किया गया है।
▶️पाकिस्तान : लाहौर में एक के बाद एक लगातार कई धमाके
▶️लाहौर में धमाकों के बाद मची अफरा-तफरी
▶️लाहौर ओल्ड एयरपोर्ट के पास ब्लास्ट
▶️लाहौर में वाल्टन रोड पर धमाके की खबर
▶️कई किलोमीटर तक सुनाई दी आवाज
▶️ब्लास्ट के बाद एयरपोर्ट बंद#IndiaPakistanWar | #Pakistan | #PakistanNews |… pic.twitter.com/Qz7UEYEOOx— IBC24 News (@IBC24News) May 8, 2025