बीएनपी के कार्यवाहक प्रमुख तारिक रहमान के बृहस्पतिवार को बांग्लादेश लौटने की संभावना

बीएनपी के कार्यवाहक प्रमुख तारिक रहमान के बृहस्पतिवार को बांग्लादेश लौटने की संभावना

बीएनपी के कार्यवाहक प्रमुख तारिक रहमान के बृहस्पतिवार को बांग्लादेश लौटने की संभावना
Modified Date: December 24, 2025 / 08:59 pm IST
Published Date: December 24, 2025 8:59 pm IST

ढाका, 24 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान बृहस्पतिवार को वतन लौटने वाले हैं। स्थानीय मीडिया की खबरों से यह जानकारी मिली।

रहमान लगभग 17 वर्षों से लंदन में स्व-निर्वासन में रह रहे हैं।

बीमार पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया (80) के बेटे रहमान (60) आगामी फरवरी में होने वाले आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के प्रमुख दावेदार के रूप में उभरे हैं।

 ⁠

‘ढाका ट्रिब्यून’ अखबार के अनुसार, वह अपनी पत्नी डॉ. जुबैदा रहमान और बेटी ज़ैमा रहमान के साथ बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की उड़ान से लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से प्रस्थान करेंगे। उनके बृहस्पतिवार को स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न 11:55 बजे यहां हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने की संभावना है।

खबरों के मुताबिक, पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उनका स्वागत करने के लिए सड़क के दोनों ओर कतार में खड़े होंगे। स्वागत समारोह में बीएनपी नेता के भाषण देने की संभावना है। भाषण के बाद, वह एवरकेयर अस्पताल में अपनी बीमार मां से मिलेंगे।

शनिवार को, उन्हें औपचारिक रूप से मतदाता के रूप में पंजीकृत किया जाएगा। रहमान युवा नेता उस्मान हादी की कब्र पर जाएंगे, जिनकी हाल में ढाका यूनिवर्सिटी सेंट्रल मस्जिद के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

रहमान को 2007 की कार्यवाहक सरकार के दौरान गिरफ्तार किया गया। लगभग 18 महीने तक जेल में रहने के बाद 2008 में वह उपचार के लिए ब्रिटेन चले गए।

छात्रों के नेतृत्व में हिंसक प्रदर्शन के कारण पांच अगस्त, 2024 को तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के गिरने के बाद बदले हुए राजनीतिक परिदृश्य में बीएनपी फिर से अग्रणी बनकर उभरी है।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में