बीएनपी ने चुनाव आयोग से किया ‘पूर्ण निष्पक्षता’ से काम करने का आग्रह

बीएनपी ने चुनाव आयोग से किया 'पूर्ण निष्पक्षता' से काम करने का आग्रह

बीएनपी ने चुनाव आयोग से किया ‘पूर्ण निष्पक्षता’ से काम करने का आग्रह
Modified Date: January 19, 2026 / 11:42 am IST
Published Date: January 19, 2026 11:42 am IST

ढाका, 19 जनवरी (भाषा) बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने 12 फरवरी को होने वाले आम चुनावों से कुछ सप्ताह पहले चुनाव आयोग से ‘‘पूर्ण निष्पक्षता’’ से काम करने का आग्रह किया है।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘बीएसएस’ की रिपोर्ट के अनुसार, बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने रविवार शाम ढाका के अगरगांव स्थित चुनाव आयोग भवन में मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) एएमएम नसीरउद्दीन के साथ बैठक के बाद यह टिप्पणी की।

आलमगीर ने कहा कि बीएनपी ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और तटस्थ चुनाव सुनिश्चित करने के लिए हमेशा चुनाव आयोग के साथ सहयोग किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, अब हमें कुछ ऐसे मामले नज़र आ रहे हैं जहां व्यवस्थाएं पक्षपातपूर्ण प्रतीत होती हैं और आचरण चिंताजनक है। हमने आयोग से ऐसी प्रथाओं से बचने और पूरी तरह से निष्पक्षता से कार्य करने का आग्रह किया है।’’

 ⁠

बीएनपी नेता ने बैठक के एजेंडे पर कहा, ‘‘डाकपत्र के जरिए मतदान का मुद्दा अभी तक पूरी तरह से हल नहीं हुआ है।’’ बीएनपी के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि उन्हें शिकायतें मिली हैं कि विभिन्न चुनावी क्षेत्रों में, ‘‘ अधिकारी एक विशिष्ट राजनीतिक दल के पक्ष में काम कर रहे हैं।’’

इस बीच, मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) एएमएम नसीरउद्दीन ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी चुनाव कराने के लिए सभी हितधारकों से सहयोग का आग्रह किया है।

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में