100 से ज्यादा मजदूरों को ले जा रही नाव बीच समुद्र में डूबी, 30 लोगों की मौत, बाकी की तलाश जारी

Boat carrying laborers sinks in the middle of the sea, 30 people died

  •  
  • Publish Date - February 26, 2023 / 03:10 PM IST,
    Updated On - February 26, 2023 / 04:00 PM IST

रोम : इटली के दक्षिणी तट के निकट एक नौका डूबने से 30 प्रवासियों की मौत हो गई, जिनके शव तटरक्षकों ने बरामद कर लिए हैं। सरकारी रेडियो ‘आरआईए’ ने यह खबर दी।

Read More : तुर्किये में भूकंप के बाद अब शुरू हुई गिरफ्तारियां, 600 मामलो में 184 हिरासत में, जाने क्या हैं वजह

‘आरएआई’ ने इटली के कैलेब्रिया प्रायद्वीप के तटीय शहर क्रोटोन के निकट बंदरगाह अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि सुबह के समय जब लोनियाल समुद्र में नौका दुर्घटनाग्रस्त हुई, उस वकत उसमें 100 से अधिक लोग सवार थे।

Read More : आपसी सहमति से लिव इन रिलेशनशिप में रह सकते है दो बालिग, लेकिन नहीं कर सकते ये काम, हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

बचाव कार्यों में जुटे दमकलकर्मियों के प्रवक्ता लूका कारी ने कहा कि करीब 40 यात्री जीवित मिले हैं। रेडियो की खबर के अनुसार, बचाव कार्य अभी जारी है।