यूनान में प्रवासियों को ले जा रही नौका डूबी, दर्जनों लापता

यूनान में प्रवासियों को ले जा रही नौका डूबी, दर्जनों लापता

यूनान में प्रवासियों को ले जा रही नौका डूबी, दर्जनों लापता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: November 1, 2022 2:35 pm IST

एथेंस, एक नवंबर (एपी) तुर्की से आ रही एक नौका एविया और एंड्रोसो के द्वीप के बीच पलट गई, जिसके बाद उसमें सवार दर्जनों प्रवासी लापता हैं। घटना के बाद व्यापक खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया गया है। यूनान के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

तटरक्षकों ने मंगलवार को कहा कि यूनान की राजधानी एथेंस के पूर्व में स्थित इन द्वीपों के कफीरा जलडमरूमध्य में एक निर्जन टापू पर नौ लोग मिले हैं। सभी पुरुष हैं।

तटरक्षकों द्वारा गश्ती नौका के जरिए बचाए गए लोगों ने अधिकारियों को बताया कि नौका जब डूबी तब उसमें लगभग 68 लोग सवार थे और वे लोग तुर्की के तट पर इजमिर से रवाना हुए थे।

 ⁠

अधिकारियों को मंगलवार तड़के नौका में सवार यात्रियों की ओर से घटना की सूचना मिली कि वे मुश्किल Greeceमें हैं। हालांकि वे यह नहीं बता पाए कि वे किस जगह फंसे हुए हैं।

तटरक्षकों ने कहा कि एक हेलीकॉप्टर, एक तटरक्षक गश्ती नौका और पास में तैनात दो जहाजों को खोज एवं बचाव अभियान में लगाया गया है।

एपी जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में